Skip to content

अपने मोबाइल से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – सरल भाषा में जाने

  • by
अपने मोबाइल से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें - सरल भाषा में जाने

Haryana BPL Ration Card Form :–

जिस प्रकार हर राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य का राशन कार्ड बनाया जाता है इसी प्रकार हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनाया जाता है l राज्य के निवासी की आर्थिक स्थिति के आधार पर हरियाणा सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं l

इन राशन कार्ड के आधार पर ही राशन कार्ड धारकों को खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाता है l राशन कार्ड का उपयोग लीगल डॉक्यूमेंट के तौर पर भी कई सरकारी कामों में इस्तेमाल किया जाता है l हरियाणा राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं चलिए हर राशन कार्ड के बारे में जानते हैं l

Key Point of Haryana Ration Card :-

Name of DepartmentFood, Civil Supplies and Consumer Affairs Department
Government of Haryana
Type of CardBPL (Below Poverty line) Ration Card
Type of ApplicationOnline / Offline
Haryana BPL Ration Card 2022 Apply Start Date01 January 2023
Official Websitehttps://haryanafood.gov.in/

Different Categories of Haryana Ration Card :-

लाभार्थी की श्रेणीराशन कार्ड का रंग
गरीबी रेखा से ऊपरहरा
गरीबी रेखा से नीचे(स्टेट)पीला
गरीबी रेखा से नीचे (सेंट्रल)पीला
अंत्योदय अन्न योजनागुलाबी
अदर प्रायोरिटी हाउसहोल्डखाकी

Haryana AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojana) :–

Haryana APL Ration Card (Above Poverty line) – हरियाणा के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं और जिनके घर में आर्थिक तंगी नहीं है वह अपना एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty line) बनवा सकते हैं l एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l ऐसे राशन कार्ड धारकों को 15 किलो तक राशन बहुत ही कम मूल्य पर दिया जाता है l

Important Documents for Haryana Ration Card :-

Sr. No.Name of Document
01परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
02Recent passport size and family group photograph
03निवास प्रमाण पत्र, Gas connection, Previous electricity bills
04वैलिड फोन नंबर
05आय प्रमाण पत्र
06हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र

Haryana BPL Ration Card Application Process :-

  1. जो भी हरियाणा राशन कार्ड बनवाना चाहता है वह हमारे द्वारा बताए जा रहे सभी Steps को फॉलो करके अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं l ऐसे आवेदक जो Haryana BPL Card Apply Online करना चाहते हैं उन्हें भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी l
  2. सबसे पहले आवेदक को Food Civil Supplies And Customer Affairs Department Of Haryana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
  3. Official Website को जैसे ही आप ओपन करेंगे तो होम पेज खुल जाएगा l
  4. Homepage पर आप को Online Ration Card के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है l
  5. जैसे ही आप ऑनलाइन राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो Saral Haryana Portal Home Page खुल जाएगा l
  6. इसके बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा l आपको रजिस्ट्रेशन के नाम से दिखाई दे रहे विकल्प पर क्लिक करना है l
  7. इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और Registration कर देना है l
  8. इस प्रकार Haryana BPL Ration Card Application Process पूरी हो जाएगी l आपको लॉगइन पेज पर जाना है और आईडी पासवर्ड को डालकर Login कर देना है l
  9. LOGIN करने के बाद आपको अप्लाई फोर सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है l
  10. इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा l New Page में आपको सभी सर्विस इसके विकल्प दिखाई देंगे आपको Search Box में राशन कार्ड टाइप कर देना है l
  11. इसके बाद आपको Insurance Of Ration विकल्प को चुनना है l
  12. जैसे ही आप इस विकल्प को Select करेंगे तो नए पेज पर New Ration Card Form ओपन हो जाएगा l
  13. फिर आपके सामने जो Form खोल कर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको स्टेप बाय स्टेप भरना है l
  14. जब सारी जानकारी भर देंगे तो जो भी आप से महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएंगे उन सब को स्कैन करना है और सबमिट कर देना है l
  15. इस प्रकार Haryana Bpl Card Application Process पूरी हो जाएगी और अंत में आप जो भी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे Save करके अपने पास रख लेना l
  16. BPL Ration Card Haryana Apply Offline :-
  17. सर्वप्रथम Food Civil Supplies And Consumer Affairs Department की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना है l
  18. Homepage पर आप को forms के विकल्प पर क्लिक करना है l
  19. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Forms For Public use के नाम से विकल्प दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है l
  20. इसके बाद आपको BPL Ration Card Form के विकल्प पर क्लिक करना है l.
  21. इस Option पर क्लिक करने के पश्चात BPL Ration Card Form Pdf Screen पर खुलकर आ जाएगी l
  22. आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट निकलवा लेना है l
  23. इस फॉर्म को जवाब अच्छे से भर लेंगे और फॉर्म भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज आप से मांगे जाएंगे उन सभी दस्तावेजों को अटैच भी कर देना है l
  24. संबंधित विभाग में जाकर आपको इस

Required Proof of Identity for Haryana Ration Card Download:-

Family id

Haryana BPL Ration Card Latest Update :-

IMPORTANT LINK :
Haryana BPL Ration Card DownloadClick here
Search Ration Card Deatils by Family IdClick here
Parivaar Pehchan Patra (PPP) Income Verification Status Check OnlineClick here
Official WebsiteClick here

Required Proof of Identity for Haryana Ration Card Download:-

FAMILY ID

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *