Skip to content

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana ll मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 

  • by
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना

 इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसुचित जाति और विधवाओं की कन्याओं को कन्यादान के नाम पर 71000 रूपये की धनराशि प्रदान की जायेंगी

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा के तहत मिलने वाली सहयता राशि को 51 हजार रूपये से बढ़ा कर अब 71 हजार रूपये कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाती और टपरीवास समुदाय की लड़कियों की शादी के लिए शगुन के तोर मिलने वाली सहयता राशि में 21000 रूपये की बढ़ोतरी की है। अब हरियाणा सरकार 71000 रूपये की आर्थिक सहयता देगी।

विवाह शगुन योजना का उद्देश्य ll Purpose of Vivah Shagun Yojana Scheme :-

  1. Mukyamantri Haryana Shagun Yojana 2022 के माध्यम से गरीब परिवार को ₹51000 की राशि दी जाएगी l
  2. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेने के किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा l
  3. हरियाणा शगुन योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को फिर से शादी करने के लिए सरकार की तरफ से राशि दी जाएगी l

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना कैसे और कहा से लागू करें ll How and from where to apply Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana :-

  1. नीचे दिए गए रूरी दस्तावेज ले जाएं।
  2. कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र ( CSC center ), and E-Disha केंद्र पर जाकर पात्रता Apply करवाएं l

Haryana Mukyamantri Vivah Shagun Yojana, MMVSY के लिए महत्वपूर्ण शर्तें:-

  1. आवेदक के द्वारा एक घोषणा प्रस्तुत की जाएगी की वह किसी भी अन्य विभाग से कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है और ना ही भविष्य में लेगा l
  2. संबंधित अधिकारी से विवाह का कार्ड और आवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है l
  3. आवेदक के पास 1 वर्ष कि नियमित सदस्यता होनी चाहिए l

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana Amount :-

खिलाड़ी महिलाओं को मिलने वाली राशि – खिलाड़ी महिलाओं को Haryana Kanyadan Yojana के तहत 31000 रुपए की राशि दी जाएगी l

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग परिवार और बीपीएल परिवार को कुल ₹11000 की राशि दी जाएगी,जिसमें से ₹10000 शादी से पहले और ₹1000 शादी के बाद आवेदक को दिया जाएगा l

Note – लेकिन ध्यान रहे कि इस वर्ग के आवेदक को Shagun Scheme Apply Online करने के बाद लाभ तभी मिलेगा, जब आवेदक के पास कृषि करने के लिए भूमि 2.5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए l वही सालाना आय भी ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l

विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी करने के लिए ₹40000 शादी से पहले दिए जाएंगे और शादी होने के 6 महीने के भीतर ₹5000 अलग से दिए जाएंगे l यानी कुल मिलाकर ₹51000 Haryana Vivaha Shagun Yojana के तहत दिए जाएंगे lविधवा महिलाओं को बेटियों की शादी करने के लिए ₹40000 शादी से पहले दिए जाएंगे और शादी होने के 6 महीने के भीतर ₹5000 अलग से दिए जाएंगे l यानी कुल मिलाकर ₹51000 Haryana Vivaha Shagun Yojana के तहत दिए जाएंगे l

ऐसी आवेदक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है या निराश्रित महिला, विधवा महिला, अनाथ और तलाकशुदा महिला को इस योजना के अंतर्गत ₹41000 दिए जाएंगे जिसमें से ₹36000 शादी से पहले और ₹5000 शादी के 6 महीने के भीतर ही आवेदक को दे दिए जाएंगे l

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता Eligibility of beneficiary families of Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana :-

  • विवाह करने वाले लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और विवाह करने वाली लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l
  • अगर ऐसी कोई विधवा महिला या फिर तलाकशुदा महिला, जिसने पहले Haryana Vivaha Shagun Yojana का लाभ नहीं लिया है, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
  • Haryana Kanyadan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक की Income 1.80 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए l
  • एक परिवार की दो लड़कियां ही हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ ले सकती है l यदि किसी परिवार में 2 से अधिक लड़कियां हैं, तो उस परिवार की दो लड़कियों को ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा l

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ll Documents required for Chief Minister Marriage Shagun Scheme:-

आधार कार्डFamily idमोबाइल नंबर
निवास प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्रशादी का प्रमाण पत्र
दूल्हा एवं दुल्हन का जन्म प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटोबीपीएल राशन कार्ड
आय का प्रमाण पत्रबैंक अकाउंट पासबुकतलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र
हरियाणा विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिए ll


योजना का नामहरियाणा विवाह शगुन योजना
विभाग का नामWelfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department, Govt of Haryana
योजना शुरू की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की लड़कियाँ
वर्ष2022-23
सहायता राशि71,000 रूपये
भरने की प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना के उद्देश्य गरीब घर की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://haryanascbc.gov.in/
Apply Online Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *